Friday , January 3 2025

लोन के बदले मांगते थे न्यूड वीडियो, करीब 80 लोग अरेस्ट

मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह कॉल सेंटर न्यूड तस्वीरों और वीडियो के बदले लोन देने की बात कहता था।

गिरोह के सदस्य अमेरिकी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर उनसे ठगी किया करते थे। फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गैंग में और कौन लोग शामिल है इसकी जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच ने ऐसे किया भंडाफोड़
अंबरनाथ इलाके के इंडस्ट्रियल एरिया में रमेश इंटरप्राइजेज के नाम से यह कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। क्राइम ब्रांच को गुरुवार रात इस फर्जी कॉल सेंटर की सूचना मिली जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और देर रात कथित कॉल सेंटर पर छापा मारा।

लगाया लाखों डॉलर का चूना
लोन देने के नाम पर ये धोखेबाज अमेरिकी नागरिकों को लाखों डॉलर लूटते थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह लोग सबसे पहले अमेरिकी नागरिकों का डाटा इकट्ठा करते, फिर उन्हें हजारों डॉलर का लोन दिलाने का झांसा देते थे।

मांगते न्यूड तस्वीरें और वीडियो
लोन देने के लिए ये लोग कमीशन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर जहां डॉलर वसूलते थे वहीं विदेशी लड़कियों और महिलाओं से दस्तावेज की कमी का हवाला देकर न्यूड तस्वीरों और वीडियो की डिमांड करते थे।

करीब 80 लोग अरेस्ट
पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले 80 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया है। क्राइम ब्रांच ने मौके से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, सर्वर आदि से जुड़ी दूसरी चीजें भी बरामद की हैं। पुलिस को छापेमारी के दौरान वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज, अश्लील वीडियो आदि भी मिले हैं।

ठगी के लिए वीओआईपी कॉलिंग सिस्टम का इस्तेमाल
पुलिस के मुताबिक ये लोग वीओआईपी कॉलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते थे, जो भारत में पूरी तरह से गैरकानूनी है। ये लोग काम पर भी उन्हें ही रखते थे जो लोगों को चूना लगाने में माहिर होते थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com