नई दिल्ली । उत्तराखंड में शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए हैं।
हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजिनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। हेलिकॉप्टर में कुल 8 लोग सवार थे।
चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि इंजिनियर हेलिकॉप्टर की पंखुड़ी की चपेट में आ गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ अगुस्ता-119 हेलfकॉप्टर मुंबई आधारित निजी विमानन सेवा इकाई ‘क्रिस्टर एविएशन’ का था।
डीजीसीए के अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टर ने सुबह करीब 7:45 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया। यह हेलिकॉप्टर बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal