मंदसौर | भोपाल मध्य प्रदेश में शांति बहाली और किसानों से उनकी मांगों पर चर्चा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हैं।
शनिवार से भेल के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वह तो किसानों के लिए जिंदगी तक दे देंगे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री चौहान ने ऐलान किया था कि मध्य प्रदेश में शांति के लिए वह अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। शनिवार से शुरू हुए अनिश्चितकालीन उपवास के दौरान उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने बीते सालों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
किसानों को शून्य प्रतिशत पर कर्ज और खाद व बीज के लिए एक लाख रुपये का कर्ज लेने पर 90 हजार रुपए जमा करने का प्रावधान किया गया है।’
उन्होंने कहा, ‘जब भी किसानों पर विपदा आई वे उनके साथ खड़े हुए। सोयाबीन की फसल को नुकसान होने पर 4800 करोड़ रुपये की राशि बांटी गई, वहीं बीमा की 4400 करोड़ रुपये की राशि किसानों को दी गई।
पिछले साल सरकार ने प्याज की बंपर पैदावार पर छह रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदी और इस बार आठ रुपये खरीद रहे हैं। तुअर और मूंग के लिए समर्थन भी मूल्य तय कर दिया है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal