उत्तर प्रदेश के एक BJP विधायक की दबंगई का वीडियो सामने आया है. इलाहाबाद से भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने न सिर्फ अपनी दबंगई झाड़ने की कोशिश की, बल्कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी भी की.
भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी की दबंगई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल हर्षवर्धन वाजपेयी इलाहाबाद दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जाने से रोके जाने पर नाराज थे.
इलाहाबाद शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी का यह वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मौके पर मौजूद SP से कहते देखे जा सकते हैं कि ‘तुम लातों के भूत हो, लातों से ही मानते हो’. हालांकि बाद में वह बदसलूकी किए जाने की बात से पूरी तरह मुकर गए.