Sunday , January 5 2025

अभी-अभी: धौनी ने खोला आखिरी गेंद पर छक्का लगाने का राज़

आइपीएल के इस सीजन में महेंद्र सिंह धौनी बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से आलोचकों को मुंह बंद करने पर मजबूर कर दिया है। इस सीजन में माही जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ऐसा लगता है कि जो पांच साल पीछे चले गए हैं। धौनी का हमेशा से ही एक स्टाइल रहा है और वो है मैच को छक्का लगाकर खत्म करना। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि धौनी छक्का लगाकर ही अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं। पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी लीग मैच में भी धौनी ने मोहित शर्मा की गेंद पर सिक्स लगाकर न सिर्फ चेन्नई को जीत दिलाई बल्कि पंजाब को आइपीएल से बाहर भी कर दिया। धौनी का ये पुराना स्टाइल है, लेकिन अभी तक किसी को भी नहीं पता था कि वो ऐसा क्यों करते हैं, लेकिन अब खुद धौनी ने ही इसका खुलासा कर दिया है। 

धौनी ने खोला आखिरी गेंद पर छक्का लगाने का राज़ 

एक रिपोर्ट के मुताबिक धौनी से जब छक्का लगाकर मैच खत्म करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फील्डिंग टीम की पूरी कोशिश होती है कि ऐसी स्थिति में वो हमें रन न बनाने दें जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन परिस्थितियों में गेंद को फील्डर्स के ऊपर से मारना ही खेल खत्म करने का सबसे अच्छा विकल्प होता है।

IPL 2018 में ऐसा रहा माही का प्रदर्शन

मौजूदा आइपीएल में धौनी का बल्ला खूब रन बरसा रहा है। इस सीजन में लीग मैच में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 89.20 की औसत के साथ 446 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले हैं। खास बात ये है कि इन 14 मैचों की 14 पारियों में 9 बार वो नाबाद रहे हैं। पहले क्वालिफायर से पहले मैच तक उनका स्ट्राइक रेट 157.04 रहा है। 

हर बार प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई

चेन्नई की टीम दो साल के निलंबन के बाद इस साल आइपीएल में वापस लौटी और उसने अपने विरोधियों को पस्त करते हुए इस बार भी अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। चेन्नई की टीम हर बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली एकमात्र टीम है। इसके अलावा कोई भी दूसरी टीम ऐसा करने में नाकाम रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com