हरेंद्र सिंह भारतीय पुरूष हाॅकी टीम के हाल ही नए कोच नियुक्त किये गए. जिसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पुरूष हाॅकी टीम का कोच बनना मेरे लिए साैभाग्य की बात है. साथ ही टीम कि प्लानिंग के बारें में बताया. बता दें कि पहले भी हरेंद्र 2009 से 2011 के बीच भारतीय पुरूष टीम के कोच रह चुके हैं. 
हरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि मैं पुरूष टीम के साथ पहले से ही हुआ हूं. पी आर श्रीजेश से लेकर यानी 2003 से लेकर अब तक जितने भी पुरूष खिलाडी़ आए हैं, हम सभी किसी न किसी मोड़ पर एक होकर काम कर चुके हैं. मुझे लगता है कि मैं लड़कों को समझता हूं, उनकी रणनीति को आैर स्वभाव को काफी अच्छे से समझता हूं.
हरेंद्र ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है वो एक मेरे लिए चैलेंज हैं. यह सुखद घड़ी है क्योंकि 2018 हाॅकी के लिए बड़ा साल है आैर ऐसी जिम्मेदारी मिलना किसी के लिए चैलेंज ही होगा. मैं इस हिसाब में मानता हूं कि मुझे नहीं लगता कि मुझे जिम्मेदारी के लिए कम समय मिला है. बता दें कि 28 नवंबर से लेकर 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर में हाॅकी विश्व कप आयोजित करवाया जाएगा.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal