दिल्ली से लौट रही हल्द्वानी डिपो की बस हापुड़ से पहले एक्सीडेंट हो गई। हादसे में चालक-परिचालक की मौत हो गई, जबकि तीन-चार सवारियों को भी चोट आई है।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज की बस ( यूके 07 पीए 1518) हल्द्वानी से दिल्ली रूट पर चलती है। रविवार रात दिल्ली से सवारियां भरकर हल्द्वानी के लिए निकली थी। सिंभावली नामक जगह पर नेशनल हाईवे पर बस आगे चल रहे एक कंटेनर से भिड़े गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल कोटाबाग निवासी परिचालक भानू प्रकाश जोशी और चालक नवीन चंद्र ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक न लगने या नींद के झोंके में बस कंटेनर से टकराई होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal