Friday , January 3 2025
ओप्पो का अपकमिंग फ्लैगशिप ओप्पो फाइंड एक्स इस मंगलवार को पेरिस में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले कुछ लीक्स के अनुसार ये बात तो पता चल गई कि ओप्पो का ये फोन कैसा होने वाला है. फोन के हाल ही में हुए लीक्स में नॉच लेस डिस्प्ले फीचर दिया गया है. वहीं अब ये कहा जा रहा है कि फाइंड एक्स में 93.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा. View image on Twitter View image on Twitter Ice universe @UniverseIce The screen area ratio of OPPO Find X is 93.8% 2:43 PM - Jun 16, 2018 354 91 people are talking about this Twitter Ads info and privacy वीबो पर जारी किए टीजर में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन में 93.8 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा. अगर ये फीचर सच होता है तो ओप्पो फाइंट एक्स पूरी तरह से बेजेलेस फोन होगा. कई एंड्रॉयड फोन जहां नॉच स्टाइल डिस्प्ले को बना रहे हैं तो वहीं ओप्पो का ये डिवाइस इस फीचर को स्किप कर रहा है. फोन के स्पेसिफिकेशन फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 2340 X 1080 पिक्सल्स का होगा. फोन में डुअल कैमरा होगा जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल के सेंकेंड्री सेंसर के साथ आएगा वहीं फोन में F/2.0 का अपर्चर होगा साथ में एलईडी फ्लैश की सुविधा भी होगी. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर F/2.0 का होगा. फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैग्न 845 होगा जो एड्रिनो 630 ग्राफिक्स के साथ आएगा. फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करेगा. फाइंड एक्स में 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा. वहीं कुछ टीजर के अनुसार फोन में 256 जीबी का स्टोरेज होगा. फोन की बैटरी 3730mAh की होगी जो VOOC की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा. ओप्पो फाइंड एक्स कल पेरिस में लॉन्च होगा.

ओप्पो फाइंड एक्स का टीजर हुआ लीक, फोन में है 256 जीबी का स्टोरेज

ओप्पो का अपकमिंग फ्लैगशिप ओप्पो फाइंड एक्स इस मंगलवार को पेरिस में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले कुछ लीक्स के अनुसार ये बात तो पता चल गई कि ओप्पो का ये फोन कैसा होने वाला है. फोन के हाल ही में हुए लीक्स में नॉच लेस डिस्प्ले फीचर दिया गया है. वहीं अब ये कहा जा रहा है कि फाइंड एक्स में 93.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा.ओप्पो का अपकमिंग फ्लैगशिप ओप्पो फाइंड एक्स इस मंगलवार को पेरिस में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले कुछ लीक्स के अनुसार ये बात तो पता चल गई कि ओप्पो का ये फोन कैसा होने वाला है. फोन के हाल ही में हुए लीक्स में नॉच लेस डिस्प्ले फीचर दिया गया है. वहीं अब ये कहा जा रहा है कि फाइंड एक्स में 93.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा.    View image on Twitter View image on Twitter  Ice universe @UniverseIce  The screen area ratio of OPPO Find X is 93.8%  2:43 PM - Jun 16, 2018 354 91 people are talking about this Twitter Ads info and privacy   वीबो पर जारी किए टीजर में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन में 93.8 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा. अगर ये फीचर सच होता है तो ओप्पो फाइंट एक्स पूरी तरह से बेजेलेस फोन होगा. कई एंड्रॉयड फोन जहां नॉच स्टाइल डिस्प्ले को बना रहे हैं तो वहीं ओप्पो का ये डिवाइस इस फीचर को स्किप कर रहा है.   फोन के स्पेसिफिकेशन   फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 2340 X 1080 पिक्सल्स का होगा.   फोन में डुअल कैमरा होगा जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल के सेंकेंड्री सेंसर के साथ आएगा वहीं फोन में F/2.0 का अपर्चर होगा साथ में एलईडी फ्लैश की सुविधा भी होगी. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर F/2.0 का होगा.   फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैग्न 845 होगा जो एड्रिनो 630 ग्राफिक्स के साथ आएगा. फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करेगा. फाइंड एक्स में 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा. वहीं कुछ टीजर के अनुसार फोन में 256 जीबी का स्टोरेज होगा. फोन की बैटरी 3730mAh की होगी जो VOOC की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा. ओप्पो फाइंड एक्स कल पेरिस में लॉन्च होगा.

वीबो पर जारी किए टीजर में इस बात का खुलासा किया गया है कि फोन में 93.8 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होगा. अगर ये फीचर सच होता है तो ओप्पो फाइंट एक्स पूरी तरह से बेजेलेस फोन होगा. कई एंड्रॉयड फोन जहां नॉच स्टाइल डिस्प्ले को बना रहे हैं तो वहीं ओप्पो का ये डिवाइस इस फीचर को स्किप कर रहा है.

फोन के स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले होगा जिसका रिजॉल्यूशन 2340 X 1080 पिक्सल्स का होगा.

फोन में डुअल कैमरा होगा जो 20 मेगापिक्सल के प्राइमेरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल के सेंकेंड्री सेंसर के साथ आएगा वहीं फोन में F/2.0 का अपर्चर होगा साथ में एलईडी फ्लैश की सुविधा भी होगी. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर F/2.0 का होगा.

फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैग्न 845 होगा जो एड्रिनो 630 ग्राफिक्स के साथ आएगा. फोन एंड्रॉयड 8.1 पर काम करेगा. फाइंड एक्स में 8 जीबी का रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा. वहीं कुछ टीजर के अनुसार फोन में 256 जीबी का स्टोरेज होगा. फोन की बैटरी 3730mAh की होगी जो VOOC की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा. ओप्पो फाइंड एक्स कल पेरिस में लॉन्च होगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com