प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। वे राजगढ़ और इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10.50 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर मोहनपुरा डेम हेलीपेड, राजगढ़ दोपहर 12.50 बजे पहुंचेंगे। मोदी दोपहर एक से 2 बजे तक मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
मोदी दोपहर 2.15 बजे मोहनपुरा से हेलीकाप्टर के जरिए अपरान्ह 3.15 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे। वे अपरान्ह 3.45 बजे से शाम 5.15 बजे तक स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर मोदी विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर विमानतल से शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें। प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में चार हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। विस्तार से खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय हॉकी टीम का सामना पाकिस्तान से
कॉमनवेल्थ गेम्स में खराब प्रदर्शन की निराशा पीछे छोड़ भारतीय हॉकी टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने के इरादे से शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
फीफा विश्व कप : बेल्जियम के सामने ट्यूनीशिया की परीक्षा
बेल्जियम की टीम विश्व कप 2018 के अपने दूसरे मुकाबले में ट्यूनीशिया से शनिवार को भिडऩे जा रही है जहां उसकी निगाहें जीत के साथ नॉकआउट राउंड में जगह बनाने पर होंगी। इस मुकाबले में एक बार फिर बेल्जियम के स्टार इडेन हैजार्ड पर नजर होगी। बेल्जियम के लिए यह मुकाबला जीतना इसलिए भी अहम है क्योंकि उसे अपने आखिरी लीग मुकाबले में मजबूत इंग्लैंड की टीम से भिडऩा है।
अमित शाह का जम्मू दौरा, आज रैली को करेंगे संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए आज जम्मू रवाना होंगे। वे सबसे पहले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और संघ के नेताओं से मिलेंगे और फिर शाम को चार बजे करीब जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 65वें बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित एक रैली को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद शाह का ये पहला जम्मू दौरा है।