Thursday , January 9 2025
शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. शुक्रवार देर रात इस सफलता के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि सर्बिया तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है. View image on Twitter View image on Twitter FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup So, Group E... 1) #BRA 2) #SUI 3) #SRB 4) #CRC #WorldCup 1:32 AM - Jun 23, 2018 2,097 1,070 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इस मुकाबले का पहला गोल सर्बिया ने मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही कर दिया. इंग्लिश क्लब साउथेम्पटन से खेलने वाले दूसान टेडिक ने दाएं फ्लैंक से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिसपर हेडर लगाकर स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मिट्रोविक ने अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. एक गोल की बढ़त बनाने के बाद सर्बिया के खेल में निखार आया और मिट्रोविक ने 14वें मिनट में बॉक्स के पास से हेडर लगाकर मैच का दूसरा गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. स्विट्जरलैंड को मैच के 26वें मिनट में पहला कॉर्नर मिला. शेरडान शकीरी ने बाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसपर मैनुएल अकांजी ने हेडर लगाया और गेंद मैदान से बाहर चली गई. चार मिनट बाद मिडफील्डर स्टीवन जुबेर ने बॉक्स के अंदर मौजूद बेलरिम जेमाली को पास दिया. जेमाली के गोल करने के प्रयास पर सर्बियो के गोलकीपर व्लादिमीर स्टोज्कोविक ने शानदार बचाव किया और अपने टीम की बढ़त को बनाए रखा. स्विट्जरलैंड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही. 52 वें मिनट में इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले मिडफील्डर ग्रानिट शाका को बॉक्स के बाहर थोड़ी सी जगह मिली, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. बराबरी का गोल दागने के बाद स्विट्जरलैंड के फॉरवर्ड अपने खेल में अधिक आक्रामकता लेकर आए. 58वें मिनट में शकीरी ने बॉक्स के बाहर दाईं छोर पर सर्बिया के डिफेंडर को छकाते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर लगकर बाहर चली गई. View image on Twitter View image on Twitter FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup ANOTHER late strike in Group E! #SRBSUI 1:21 AM - Jun 23, 2018 1,202 403 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इसके बाद, दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. 68वें मिनट में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने बाएं फ्लैंक से सुंदर पास दिया, लेकिन मिट्रोविक बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण बनाने में कामयाब नहीं हो पाए. शकीरी ने 83वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया और गेंद को गोल के ऊपर से मार बैठे. सात मिनट बाद शकीरी को हाफ लाइन के पास गेंद मिली और उन्होंने अकेले अपने दम पर सर्बिया के डिफेंडर एवं गोलकीपर को छकाते हुए स्विट्जरलैंड के लिए विजयी गोल दागा.

FIFA वर्ल्ड कप: शकीरी के गोल से सर्बिया पर स्विट्जरलैंड की रोमांचक जीत

शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. शुक्रवार देर रात इस सफलता के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि सर्बिया तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है.शेरडान शकीरी के अंतिम क्षणों (90वें मिनट) में किए गए गोल की बदौलत स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 2-1 से मात दी. मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्विस टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. शुक्रवार देर रात इस सफलता के बाद स्विट्जरलैंड ग्रुप-ई में चार अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है, जबकि सर्बिया तीन अंकों के साथ तीसरे पायदान पर खिसक गया है.  View image on Twitter View image on Twitter  FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup So, Group E...  1) #BRA 2) #SUI 3) #SRB 4) #CRC #WorldCup  1:32 AM - Jun 23, 2018 2,097 1,070 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इस मुकाबले का पहला गोल सर्बिया ने मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही कर दिया. इंग्लिश क्लब साउथेम्पटन से खेलने वाले दूसान टेडिक ने दाएं फ्लैंक से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिसपर हेडर लगाकर स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मिट्रोविक ने अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.  एक गोल की बढ़त बनाने के बाद सर्बिया के खेल में निखार आया और मिट्रोविक ने 14वें मिनट में बॉक्स के पास से हेडर लगाकर मैच का दूसरा गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.  स्विट्जरलैंड को मैच के 26वें मिनट में पहला कॉर्नर मिला. शेरडान शकीरी ने बाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसपर मैनुएल अकांजी ने हेडर लगाया और गेंद मैदान से बाहर चली गई. चार मिनट बाद मिडफील्डर स्टीवन जुबेर ने बॉक्स के अंदर मौजूद बेलरिम जेमाली को पास दिया.  जेमाली के गोल करने के प्रयास पर सर्बियो के गोलकीपर व्लादिमीर स्टोज्कोविक ने शानदार बचाव किया और अपने टीम की बढ़त को बनाए रखा. स्विट्जरलैंड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही.  52 वें मिनट में इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले मिडफील्डर ग्रानिट शाका को बॉक्स के बाहर थोड़ी सी जगह मिली, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया.  बराबरी का गोल दागने के बाद स्विट्जरलैंड के फॉरवर्ड अपने खेल में अधिक आक्रामकता लेकर आए. 58वें मिनट में शकीरी ने बॉक्स के बाहर दाईं छोर पर सर्बिया के डिफेंडर को छकाते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर लगकर बाहर चली गई.  View image on Twitter View image on Twitter  FIFA World Cup 🏆 ✔ @FIFAWorldCup Replying to @FIFAWorldCup ANOTHER late strike in Group E! #SRBSUI  1:21 AM - Jun 23, 2018 1,202 403 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इसके बाद, दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. 68वें मिनट में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने बाएं फ्लैंक से सुंदर पास दिया, लेकिन मिट्रोविक बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.  शकीरी ने 83वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया और गेंद को गोल के ऊपर से मार बैठे. सात मिनट बाद शकीरी को हाफ लाइन के पास गेंद मिली और उन्होंने अकेले अपने दम पर सर्बिया के डिफेंडर एवं गोलकीपर को छकाते हुए स्विट्जरलैंड के लिए विजयी गोल दागा.

इस मुकाबले का पहला गोल सर्बिया ने मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही कर दिया. इंग्लिश क्लब साउथेम्पटन से खेलने वाले दूसान टेडिक ने दाएं फ्लैंक से बॉक्स में शानदार क्रॉस दिया, जिसपर हेडर लगाकर स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मिट्रोविक ने अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई.

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद सर्बिया के खेल में निखार आया और मिट्रोविक ने 14वें मिनट में बॉक्स के पास से हेडर लगाकर मैच का दूसरा गोल करने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को गोल में नहीं डाल पाए.

स्विट्जरलैंड को मैच के 26वें मिनट में पहला कॉर्नर मिला. शेरडान शकीरी ने बाईं छोर से बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसपर मैनुएल अकांजी ने हेडर लगाया और गेंद मैदान से बाहर चली गई. चार मिनट बाद मिडफील्डर स्टीवन जुबेर ने बॉक्स के अंदर मौजूद बेलरिम जेमाली को पास दिया.

जेमाली के गोल करने के प्रयास पर सर्बियो के गोलकीपर व्लादिमीर स्टोज्कोविक ने शानदार बचाव किया और अपने टीम की बढ़त को बनाए रखा. स्विट्जरलैंड के लिए दूसरे हाफ की शुरुआत बेहतरीन रही.

52 वें मिनट में इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेलने वाले मिडफील्डर ग्रानिट शाका को बॉक्स के बाहर थोड़ी सी जगह मिली, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 25 गज की दूरी से दमदार गोल दागा और अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया.

बराबरी का गोल दागने के बाद स्विट्जरलैंड के फॉरवर्ड अपने खेल में अधिक आक्रामकता लेकर आए. 58वें मिनट में शकीरी ने बॉक्स के बाहर दाईं छोर पर सर्बिया के डिफेंडर को छकाते हुए गोल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद गोलपोस्ट पर लगकर बाहर चली गई.

इसके बाद, दोनों टीमों के बीच पूरे मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. 68वें मिनट में सर्बिया के कप्तान एलेक्जेंडर कोलारोव ने बाएं फ्लैंक से सुंदर पास दिया, लेकिन मिट्रोविक बॉक्स के अंदर गेंद पर नियंत्रण बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.

शकीरी ने 83वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने का प्रयास किया और गेंद को गोल के ऊपर से मार बैठे. सात मिनट बाद शकीरी को हाफ लाइन के पास गेंद मिली और उन्होंने अकेले अपने दम पर सर्बिया के डिफेंडर एवं गोलकीपर को छकाते हुए स्विट्जरलैंड के लिए विजयी गोल दागा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com