जानिये राशि के जरिए कैसा रहेगा आज आपका दिन..
मेष : मन में अशांति रहेगी, नौकरी में कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां आ सकती है. अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. आय की स्थिति ठीक रहेगी.
वृष : बातचीत में सावधानी बरते विवादों से दूर रहे. माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. खर्चे बढ़ सकते हैं.
मिथुन : जीवनसाथी से नोंकझोंक हो सकती है, अपनी भावनाओं का वश में रखे, स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.
कर्क : संचित धन में कमी आयेगी, मन में अशांति रहेगी, घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, यात्रा पर जा सकते हैं.
सिंह : पारिवारिक समस्याएं से परेशान रहेंगे, अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. आत्मसंयत रहें, विवादों से दूर रहें.
कन्या : कारोबार में भाइयों का साथ रहेगा, लाभ के अवसर बढ़ेंगे. माता से वैचारिक मतभेद रहेंगे, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
वृश्चिक : भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी.
तुला : शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे, परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते है, आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रह सकते हैं.
धनु : शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे, मानसिक तनाव रह सकता है.
मकर : अधिक खर्चों से परेशान रहेंगे, माता पिता का साथ रहेगा, जीवनसाथी से धन की प्राप्ति हो सकती हैं.
कुम्भ : मन में नकारात्मक विचार आ सकते है, व्यर्थ के झगड़ों व विवादों से बचने का प्रयत्न करें, खर्चे अधिक हो सकते हैं.
मीन : मानसिक तनाव रह सकता है, मन अशान्त रहेगा. शैक्षिक कार्यों में समस्या आ सकती है.