स्मार्टफोन के लिए कई ऐप्स डेवलप हो चुके है. इन ऐप्स ने हमारे रोजमर्रा के कामों को भी आसान बना दिया है . इन ऐप्स में ऑनलाइन दवा बुलवाने से लेकर तो प्रतिदिन के कई जरुरी काम किये जा सकते है. अब तो व्यायाम से जुडी कई खास एप भी उपलब्ध है. आइये जानते है ऐसी ही कुछ खास एप के बारे में.
ऐसा ही एक एप है 30 Day Fitness Challenge एप इस एप की सहायता से आप कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इस एप की प्ले स्टोर पर रेटिंग भी बहुत अच्छी है. यूजर्स के द्वारा 4.8 रेटिंग मिली हुई है. एप को 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके है. एप की खास बात ये हैं इसमें फिटनेट के कई लेवल बताये गए है. फिटनेट से ही जुड़ा एक खास एप है Water Drink Reminder एप. इसे अब तक 1 करोड़ यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं. एप को प्ले स्टोर पर 4.6 स्टार मिले हुए है. ये एप आपके स्मार्टफोन की 7.2 एमबी की जगह लेता है. इस एप की सहयता से यूजर्स फिटनेट से जुडी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.