2018 साल के 6 महीने पूरे हो चुके हैं और इस साल एक के बाद एक कई ऐसे गैजेट्स बाजार में आए जो आम से लेकर खास तक हर किसी की जिंदगी पर असर डालने वाले हैं। इनमें दुनिया का पहला ट्रिपल कैमरे वाला स्मार्टफोन है तो सबसे पतला लैपटॉप भी है। आइए नजर डालते हैं इन्हीं गैजेट्स पर।
हुआवेई पी20 प्रो
यह कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन है लेकिन इस फोन की खासियत इसकी कीमत नहीं बल्कि कैमरा है। पी 20 प्रो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो ट्रिपल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें लीका लेंसेस लगे हैं जो 20 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर शामिल हैं। वहीं 40 मेगापिक्सल का आरजीपी सेंसेर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर लगा है। फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 64,999 रखी गई है।
वनप्लस 6
वनप्लस ने इस साल अपना फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6 लॉन्च किया है और अब इसका रेड वेरियंट भी आ चुका है। फुल एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 19:9 का एस्पेक्ट रेशो रखा गया है और 6.28 इंच की स्क्रीन है। एंड्रॉयड 8.1 ओएस के साथ लॉन्च हुआ यह फोन 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ऐपल वॉच 3 जीपीएस
पिछले साल सितंबर में पेस हुई ऐपल की वॉच 3 भी इस साल सामने आई। अप्रैल में लॉन्च हुई ऐपल की यह वॉच 39,080 रुपए में उपलब्ध है। इस वॉच की मदद से यूजर स्वतंत्र रूप से फोन कर और रिसीव कर सकेगा। इसका मतलब उसे हर वक्त अपना फोन साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी
आसुस जेनबुक फ्लिप एस लैपटॉप
इसी साल आसुस ने 1.30, 990 रुपए की कीमत में सबसे पतला लैपटॉप लॉन्च किया था। महज 11.2 एमएम मोटाई वाला यह लैपटॉप फ्लिप किया जा सकता है। इसमें 8वीं जनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा है और फुल एचडी स्क्रीन है।
गूगल होम स्पीकर
गूगल ने भी इस साल कई बड़ी चीजें पेश की और उनमें से एक था गूगल होम स्पीकर। गूगल के वॉइस बेस्ड असिस्टेंट वाला यह स्पीकर 9,999 और 4,499 की कीमतों में उपलब्ध है। यह घर में रहते हुए यूजर को रोजाना की खबरे और दूसरी जानकारी देता है।
अमेजन का ईको स्पॉट
गूगल की तरह अमेजन ने भी इस साल अफना स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया लेकिन इसमें अलग यह है कि यह स्पीकर डिस्प्ले के साथ आ रहा है। 12,999 की कीमत में आया यह स्पीकर 2.5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसके कारण आप वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसमें इसके अलावा और भी कई फीचर्स दिए गए हैं।
शाओमी टीवी
भारत में अपने सस्ते और बेहतर स्मार्टफोन्स के दम पर जगह बना चुकी शाओमी ने इस साल देश में अपना पहला स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया। 13999 से लेकर 44,999 तक की कीमत में अलग-अलग साइज के टीवी पेश किए हैं। इन्हें कंपनी ने विशेष तौर पर भारतीय बाजारों के लिए ही बनाया है।
वीवो एक्स 21
वीवो ने एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है और इसकी खासियत है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसेर इसकी स्क्रीन में लगा हुआ है। 35,990 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ यह फोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है और ऑक्टाकोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर लगा है।