Thursday , January 9 2025
विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र से जवाब तलब

विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र से जवाब तलब

सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। इस बारे में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और अन्य ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि एफसीआरए (फारेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट-2010) में हुए बदलाव के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी विदेशी कंपनी से असीमित तौर पर चंदा ले सकती है।विदेशी चंदे के नियम में बदलाव पर केंद्र से जवाब तलब

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, एएम खनविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने गृह मंत्रालय को यह नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2014 और 2015 में इसी तरह की याचिकाएं दायर की गई थीं, जिसका संज्ञान लिया गया था। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश को पलटकर विदेशी धन अर्जित करने के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों दोषी हैं। याचिका में कहा गया है कि इसके माध्यम से राजनीतिक पार्टियां असीमित तौर पर विदेश धन एकत्र कर सकेंगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com