भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने जॉर्जिया में खेली जा रही तबलिसि ग्रां प्रि विश्व रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अगले माह जकार्ता में होने वाले एशियन गेम में अपने स्वर्ण पदक की संभावना मजबूत कर ली।
भारतीय पहलवान ने सेमीफाइनल मुकाबले में रूस के पहलवान को 6-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में स्वर्ण पदक के मजबूत दावेदार ईरानी पहलवान मेहरान नसीरी को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बजरंग गुरुवार को स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले में उतरे थे और कामयाब रहे। विश्व स्तरीय इस चैंपियनशिप में भारत को एकमात्र पदक पूनिया ने दिलाया।
बजरंग ने कहा कि चैंपियनशिप में उनके वजन में 28 पहलवान विश्व भर से शामिल हुए थे और कड़े मुकाबलों में जीतते हुए फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रहने के साथ स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
उन्होंने कहा कि एशियन गेम से पहले वो इन मुकाबलों में खेलना चाहते थे ताकि अच्छी तैयारी हो सके। क्योंकि यहां विश्वस्तरीय पहलवान मुकाबले में थे। बजरंग के अलावा दीपक पूनिया ने तुर्की के ओसमान गोसेन को 5-3 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।