फोर्ड इंडिया ने कहा है कि वह अपने स्पोर्ट यूटीलिटी ईकोस्पोर्ट के 5397 वाहन रिकॉल कर रही है। कंपनी इन कारों में फ्रंट लोअर कंट्रोल आर्म और ड्राइवर व आगे की यात्री सीट के रिक्लाइनर लॉक की तकनीकी खामी दूर कर रही है। कंपनी के बयान के अनुसार उसके चेन्नई प्लांट में पिछले साल मई और जून में उत्पादित ईकोस्पोर्ट की 4379 कारों के फ्रंट लोअर कंट्रोल आर्म के वेल्डिंग ज्वाइंट का निरीक्षण किया जा रहा है। इन वाहनों के इस पुर्जे की वेल्डिंग की मजबूती कंपनी के मानकों से कम हो सकती है। इससे स्टियरिंग कंट्रोल प्रभावित हो सकती है। हालांकि ऐसी खराबी दुर्लभ होती है। कंट्रोल आर्म वाहन के फ्रंट सस्पेंशन को उसके फ्रेम से जोड़ती है।
कंपनी के अनुसार वह पिछले साल नवंबर और दिसंबर में उत्पादित 1018 ईकोस्पोर्ट कारों के खरीदारों से भी संपर्क कर रही है। इन कारों में ड्राइवर और आगे की यात्री सीट के रिक्लाइनर लॉक की जांच की जाएगी। फोर्ड का कहना है कि इन वाहनों का स्वैच्छिक निरीक्षण ग्राहकों को विश्वस्तरीय क्वालिटी के वाहन देने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप किया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal