Friday , January 3 2025
तीन NPA अकाउंट्स की नीलामी करेगा पंजाब नेशनल बैंक

तीन NPA अकाउंट्स की नीलामी करेगा पंजाब नेशनल बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने तीन फंसे कर्ज (एनपीए) अकाउंट्स की नीलामी का फैसला किया है। इन तीनों अकाउंट्स से बैंक 136 करोड़ रुपये वसूली की उम्मीद कर रहा है। इनमें ग्वालियर झांसी एक्सप्रेसवेज (55 करोड़ रुपये), एसवीएस बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड (50 करोड़ रुपये) और शिवा टेक्सफैब्स लिमिटेड (31.06 करोड़ रुपये) के अकाउंट्स शामिल हैं।तीन NPA अकाउंट्स की नीलामी करेगा पंजाब नेशनल बैंक

अकाउंट्स की नीलामी के लिए जारी अभिरुचि (ईओआइ) अधिसूचना में बैंक ने कहा है कि प्रक्रिया में असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी), गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), अन्य बैंक और वित्तीय संस्थाएं (एफआइ) पीएनबी की शर्तो और नियामक के दिशानिर्देशों के तहत शिरकत कर सकती हैं। अधिसूचना के मुताबिक इन अकाउंट्स की ऑनलाइन बिडिंग 20 जुलाई को होगी।

गौरतलब है कि देश के बैंकिंग सेक्टर का एनपीए पिछले वर्ष के आखिर तक 8.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इस वर्ष मार्च में खत्म वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का कुल घाटा 87,357 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जिसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पीएनबी की ही थी। इसे देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों (पीएसबी) ने एनपीए की वसूली के लिए तरह-तरह के उपाय करने शुरू किए हैं। इसके तहत एक तरफ बैंक बड़े एनपीए अकाउंट्स को इंसॉल्वेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड (आइबीसी) में भेजकर वसूली की कोशिशों में लगे हैं। दूसरी तरफ, वे नॉन-कोर यानी बैंकिंग सेवाओं से बाहर की संपत्तियां बेचकर बैलेंस शीट को मजबूती देने में जुटे हैं।

इस वर्ष अप्रैल में भी पीएनबी ने तीन एनपीए अकाउंट्स की नीलामी के लिए निविदाएं आमंत्रित की थीं। इनमें श्री सिधबली इस्पात लिमिटेड (165.30 करोड़ रुपये), श्री गुरुप्रभा पावर लिमिटेड (31.52 करोड़ रुपये) और धरमनाथ इन्वेस्टमेंट (17.63 करोड़ रुपये) के अकाउंट्स शामिल थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com