भले ही भारत रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 में शामिल 32 देशों में शामिल न हो, मगर इसमें हिस्सा ले रहे देशों से ज्यादा फुटबॉल महाकुंभ की चर्चा भारत में ही हो रही है। ये चौंकाने वाली जानकारी एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी द्वारा कराई गई स्टडी में सामने आई है।
स्टडी की मानें तो अमेरिका के बाद भारत में ही फीफा वर्ल्ड कप 2018 के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। स्टडी के मुताबिक पिछले साल भारत में हुए अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के बाद इस खेल को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा है।
स्टडी में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, फीफा वर्ल्ड कप 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्च करने के मामले में भारत पांचवें स्थान पर है। अमेरिका, रूस, इंग्लैंड और कोलंबिया के बाद भारत इस फेहरिस्त में आता है। इससे पहले ब्राजील, जोकि बेल्जियम के हाथों क्वार्टर फाइनल में हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था, वो इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर था।
पिछले कुछ सालों में भारत की फीफा रैंकिंग में सुधार हुआ है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 2014 में जहां भारत की रैंकिंग 171 थी, वहीं चार साल बाद फीफा रैंकिंग में भारत 97वें स्थान पर आ गया है। हालांकि वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए अभी भी लंबा सफऱ तय करना है। मगर भारत में मौजूद फुटबॉल फैंस को इससे कोई मतलब नहीं, क्योंकि वो तो जमकर फीफा वर्ल्ड कप 2018 का मजा ले रहे हैं।