ज्योतिष्यशास्त्र में राशि का एक ख़ास महत्व होता है राशि के जरिये हम अपने भविष्य का पूर्वनुमान लगा सकते हैं. यही नहीं बल्कि राशि के अनुसार हम भविष्य में आने वाले संकटो से भी आसानी से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि राशि के अनुसार आज हमारा दिन कैसा होगा.
मेष : परिवार खुशहाल रहेगा, माता से धन की प्राप्ति हो सकती है, वाणी में मिठास रहेगी, यात्रा पर जा सकते हैं.
वृष : आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे, किसी पैतृक कारोबार का विस्तार हो सकता है, स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
मिथुन : कार्यों के प्रति जोश रहेगा लेकिन मन अशांत रहेगा. शैक्षिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा.
कर्क : मन में आशा-निराशा के मिश्रित भाव रहेंगे, खर्चे अधिक हो सकते हैं, बातचीत में सावधानी बरते.
सिंह : नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, धैर्यशीलता में कमी रहेगी. अधिक परिश्रम करें.
कन्या : पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं, विवादों से दूर रहे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दे.
तुला : जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, करीबी मित्रों का साथ रहेगा पर रहन-सहन में असहज रहेंगे.
वृश्चिक : आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, माता से आर्थिक सहायता मिल सकती है. मानसिक शान्ति रहेगी.
धनु : धार्मिक संगीत के प्रति रुझान रहेगा, किसी सम्पत्ति में निवेश कर सकते हैं. नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं.
मकर : जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, माता का सहयोग मिलेगा. अनियोजित खर्च बढ़ेंगे.
कुम्भ : संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं सचेत रहे, धैर्यशीलता में कमी रहेगी, खर्चे अधिक हो सकते हैं.
मीन : परिवार में विवाद हो सकता है, कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal