आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में स्थित एक बहुराष्ट्रीय स्टील कंपनी ‘गेरदाउ स्टील’ के प्लांट में गैस लीक के कारण छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है।
शुरुआती जांच में प्लांट की फर्नेस विंग से गैस लीक की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गैस लीक होते ही आठ मजदूर अचेत हो गए।
दो की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चार अन्य ने भी दम तोड़ दिया।
स्टील कंपनी ने हादसे पर खेद जताने के साथ ही सुरक्षा मानकों को फिर से परखने तक उत्पादन रोकने का एलान किया है।
वहीं, कंपनी ने इस हादसे में हताहत होने वाले लोगों के परिजनों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की भी बात कही है। इतना ही नहीं कंपनी हादसे की वजह की भी जांच कराएगी।
कंपनी का कहना है कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। बता दें कि लांग स्टील के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाली ‘गेरदाउ स्टील’ की 14 देशों में उत्पादन इकाईयां हैं।
इनमें करीब 45,000 लोग काम करते हैं। इसका अमेरिका में जहां लांग स्टील के उत्पादन में एकाधिकार है, वहीं वह इस किस्म की स्टील की विश्व में सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता भी है।
कंपनी ने एशिया की पहली फैक्ट्री आंध्र प्रदेश में लगाई थी। जिसकी उत्पादन क्षमता तीन लाख टन प्रति साल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal