Thursday , January 9 2025
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जुलाई को सातवां कटऑफ जारी हो सकता है। छठे कटऑफ तक 56,800 दाखिले हुए हैं। इनमें से चार हजार छात्रों ने दाखिला निरस्त करवा दिया था। इस तरह डीयू में अब भी चार हजार सीटें रिक्त हैं। उल्लेखनीय है कि डीयू में दाखिले के लिए वर्ष 2013 से 2017 तक आठ या इससे भी अधिक कटऑफ जारी हुए थे। डीयू दाखिला समिति के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सातवें कटऑफ के लिए सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों से बात की जाएगी। इसके साथ ही दाखिला समिति की बैठक भी होगी। बैठक में सभी 64 कॉलेजों की सीटों का ब्योरा मांगा जाएगा। कोशिश है कि यह आखिरी कटऑफ हो। आठवां कटऑफ जारी होने की उम्मीद कम है, इसलिए इच्छुक छात्र सातवें कटऑफ में ही दाखिला सुनिश्चित करवा लें। गत वर्षो में सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलती थी, लेकिन इस साल काफी तेजी से सीटें भरी हैं। इसलिए पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार दाखिला प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी। जुलाई तक दिल्ली विश्वविद्यालयों के कॉलेजों को मिलेंगे स्थायी प्रिंसिपल यह भी पढ़ें गत वर्षों में जारी कटऑफ वर्ष कुल कटऑफ 2013 10 2014 09 2015 12 2016 08 2017 11

DU Admission 2018: 25 जुलाई को जारी हो सकता है सातवां कटऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जुलाई को सातवां कटऑफ जारी हो सकता है। छठे कटऑफ तक 56,800 दाखिले हुए हैं। इनमें से चार हजार छात्रों ने दाखिला निरस्त करवा दिया था। इस तरह डीयू में अब भी चार हजार सीटें रिक्त हैं। उल्लेखनीय है कि डीयू में दाखिले के लिए वर्ष 2013 से 2017 तक आठ या इससे भी अधिक कटऑफ जारी हुए थे।दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 25 जुलाई को सातवां कटऑफ जारी हो सकता है। छठे कटऑफ तक 56,800 दाखिले हुए हैं। इनमें से चार हजार छात्रों ने दाखिला निरस्त करवा दिया था। इस तरह डीयू में अब भी चार हजार सीटें रिक्त हैं। उल्लेखनीय है कि डीयू में दाखिले के लिए वर्ष 2013 से 2017 तक आठ या इससे भी अधिक कटऑफ जारी हुए थे।   डीयू दाखिला समिति के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सातवें कटऑफ के लिए सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों से बात की जाएगी। इसके साथ ही दाखिला समिति की बैठक भी होगी। बैठक में सभी 64 कॉलेजों की सीटों का ब्योरा मांगा जाएगा। कोशिश है कि यह आखिरी कटऑफ हो। आठवां कटऑफ जारी होने की उम्मीद कम है, इसलिए इच्छुक छात्र सातवें कटऑफ में ही दाखिला सुनिश्चित करवा लें। गत वर्षो में सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलती थी, लेकिन इस साल काफी तेजी से सीटें भरी हैं। इसलिए पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार दाखिला प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।   जुलाई तक दिल्ली विश्वविद्यालयों के कॉलेजों को मिलेंगे स्थायी प्रिंसिपल यह भी पढ़ें गत वर्षों में जारी कटऑफ वर्ष कुल         कटऑफ 2013             10 2014             09 2015             12 2016             08 2017             11

डीयू दाखिला समिति के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सातवें कटऑफ के लिए सोमवार को कॉलेज के प्रधानाचार्यों से बात की जाएगी। इसके साथ ही दाखिला समिति की बैठक भी होगी। बैठक में सभी 64 कॉलेजों की सीटों का ब्योरा मांगा जाएगा। कोशिश है कि यह आखिरी कटऑफ हो। आठवां कटऑफ जारी होने की उम्मीद कम है, इसलिए इच्छुक छात्र सातवें कटऑफ में ही दाखिला सुनिश्चित करवा लें। गत वर्षो में सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलती थी, लेकिन इस साल काफी तेजी से सीटें भरी हैं। इसलिए पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार दाखिला प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।

गत वर्षों में जारी कटऑफ
वर्ष कुल         कटऑफ
2013             10
2014             09
2015             12
2016             08
2017             11
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com