दुनिया में कई तरह की जनजाति पाई जाती है और बहुत सी अजीब भी होती हैं जिनके बारे में सुनकर हम ही हैरान रह जाते हैं. दुनियाभर की उन जनजाति ऐसा रिवाज होता है जिसे सुनकर आप चौंक जायेंगे. आज हम आपको ऐसा ही कुछ बताने जा रहे हैं जिसे आपके होश उड़ जायेंगे. आइये जानते हैं उसके बारे में
दरअसल, दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो रिवाज के नाम पर कुछ भी करने को तैयार होते हैं. ऐसी ही जनजाति है अफ्रीका की मसाई जनजाति जो जानवरों का खून पीती है. जी हाँ, इस जनजाति में हज़ारों लोग शामिल हैं और बिना किसी आधुनिक संसाधन के अपना जीवन यापन कर रही है. ये कहा जा सकता है कि इनके अलग ही नियम और कायदे कानून होते हैं जिन्हें वो अपनाते हैं. ये लोग इतने पहलवान होते हैं कि किसी भी बॉडी बिल्डर को मात देने के लिए काफी प्रसिद्ध होते हैं. मसाई जनजाति के लोग लाल रंग के कपड़े पहनते हैं, जिन्हें शुका कहा जाता है.
इतना ही नहीं इन लोगों का मानना है कि मरे हुए लोगों जलाने से या फिर दफनाने से ज़मीन ख़राब होती है और इसी के कारण ना तो ये लोग मृत व्यक्तियों को जलाते हैं ना ही उन्हें दफनाते हैं. इस जनजाति के लोग डेडबॉडी को खुले में छोड़ देते हैं. इसके अलावा इन लोगों का मानना है कि जनवाओं का ताज़ा खून पीने से इम्युन सिस्टम मजबूत रहता है और इससे नशे का खुमार भी उतरता है. इतना ही जानवरों की खाल का इस्तेमाल ये बिस्तर के तौर पर करते हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal