तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के समर्थक अस्पताल के बाहर जुटे हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही काफी संख्या में अस्पताल में बाहर उनके प्रशंसक लगातार पहुंच रहे हैं। इस बीच नेताओं का भी अस्पताल में आना-जान लगा हुआ है। आज टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन उनसे मिलने कावेसी अस्पातल पहुंचे। उन्होंने डीएमके नेता स्टालिन और कनिमोझी से मुलाकात की और करुणानिधि के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इसके बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी उनका हालचाल लेने पहुंचे। 
उनके चाहनेवाले जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। शुक्रवार देर रात तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल उनकी देखरेख और उपचार कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, करुणानिधि का अचानक ब्लड प्रेशर कम हो गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। अस्पताल में भर्ती करने के कुछ ही देर बाद उन्हें आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। करुणानिधि के अस्पताल पहुंचते ही बाहर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और उनकी आंखों में आंसू हैं। उनके समर्थकों की भीड़ देखते हुए, प्रशासन ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
अफवाहों पर ध्यान न दें : ए राजा
तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने भी शनिवार को कावेरी अस्पताल पहुंचकर करुणानिधि का हालचाल जाना। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने भी करुणानिधि के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने उनके बेटे स्टालिन और बेटी कनिमोझी से उनका हालचाल जाना और हरसंभव मदद देने की बात भी कही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal