कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के लगभग सभी जिलों के जेलों में एक साथ पुलिस की छापेमारी चल रही है। बड़ी संख्या में जेल पहुंची पुलिस की टीम सभी वार्डों की सघन तलाशी कर रही है। पटना के बेउर सेंट्रल जेल में डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज ने छापेमारी शुरू की है। उनके साथ उनकी स्पेशल टीम और काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक ये छापेमारी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के लिहाज से की जा रही है। साथ ही हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदात को लेकर भी ये छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जेल के अंदर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही थीं और कैदी अपने फोटो सोशल मीडिया पर भी डाल रहे थे। जिसके बाद जेलों में छापेमारी की जा रही है। पटना के अलावा भोजपुर, कटिहार, समस्तीपुर, जहानाबाद, बांका, गोपालगंज समेत कई अन्य जिलों से भी जेल में छापेमारी की खबर है।
छापेमारी के दौरान डीएम, एसपी, एडीएम, एसडीओ और एसडीपीओ समेत कई अधिकारियों के मौजूद रहने की सूचना हैं। इसके साथ जेलों के बाहर भी भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal