Sunday , January 5 2025
नाग पंचमीः सांप ऐसा करता हुआ दिखे मतलब आप होने वाले हैं धनवान

नाग पंचमीः सांप ऐसा करता हुआ दिखे मतलब आप होने वाले हैं धनवान

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देशभर के शिव मंदिरों में दूध और जल का लोटा हाथ में थामें शिव मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारे देखने को मिल जाती हैं। सनातन धर्म की धार्मिक पुस्तकों में नागों को देवताओं के समान ही पूजनीय बताया गया है। आइए जानते हैं, कब किस अवस्था में नाग का दिख जाना हमें जल्द धनवान बन जाने और सफलता प्राप्ति के संकेत देता है…नाग पंचमीः सांप ऐसा करता हुआ दिखे मतलब आप होने वाले हैं धनवान

नाग बनाते हैं धनवान
शास्त्रों में नागों के बारे में कहा गया है कि जो नाग अपने मुख में विष को धारण करते हैं, वे व्यक्ति को लक्ष्मी के समान धनवान बनाने की क्षमता रखते हैं।

ऐसे मिलती है लक्ष्मी कृपा
कहते हैं जिस जमीन के अंदर नागों का बसेरा रहता हो, उस जमीन के ऊपर घर बनाकर रहने से लक्ष्मी माता की कृपा सदैव बनी रहती है। इसका कारण बताया जाता है कि ऐसी जमीन के ऊपर बने घरों में किसी भी तरह का वास्तुदोष नहीं रहता है।

नाग का ऐसा व्यवहार
मधुश्रावणी व्रत कथा के अनुसार, यदि नाग आपके घर के द्वार पर तीन बार अपनी पूंछ पटक दे तो समझना चाहिए कि आपके घर धनलक्ष्मी का आगमन होनेवाला है।

नाग दंश से मुक्ति का उपाय
भविष्य पुराण में नागों को गरुड़ देवता का सौतेला भाई बताया गया है। साथ ही नागों को खुश करने के लिए नागपंचमी के दिन धान के लावा और दूध से नागों की पूजा करने के लिए बताया गया है। इसके अनुसार, ऐसा करनेवाले व्यक्ति के परिवार को नागदंश का भय नहीं रहता।

शिवलिंग पर चढ़ता हुआ सांप
अगर आपको किसी मंदिर में शिवलिंग पर सांप लिपटा हुआ या चढ़ता हुआ दिख जाए तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि आपको कहीं से धनलाभ होनेवाला है।

पेड़ पर चढ़ता हुआ या लटका सांप
अगर आपको पेड़ पर चढ़ता हुआ या लटका हुआ सांप मिल जाए तो ज्योतिष में इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं सांप का ऐसा करते हुए दिख जाना इस बात का संकेत होता है कि आप जल्द ही तरक्की पानेवाले हैं। आपकी उन्नति के द्वार जल्द खुलनेवाले हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com