Thursday , January 9 2025

महिला टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट में मिताली के अर्धशतक के बावजूद इंडिया ब्ल्यू टीम की हार

अनुभवी मिताली राज की 51 गेंद में 51 रन की पारी के बावजूद इंडिया ब्ल्यू को यहां महिला टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट के वर्षा से बाधित पहले मैच में इंडिया रेड के खिलाफ सात रन से हार का सामना करना पड़ा. इंडिया ब्ल्यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन बनाए. इसके जवाब में रेड टीम ने जब 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बनाए थे, तब खराब मौसम के कारण खेल रोकना पड़ा. इंडिया रेड को वीजेडी नियम के अनुसार विजेता घोषित किया गया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्ल्यू टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और मिताली की जुझारू पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिताली ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा. उनके बाद टीम की दूसरी सर्वोच्च स्कोरर वीआर वनिता रहीं, जिन्होंने 12 रन बनाए.

भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए और फिर पारी का आगाज करते हुए 44 गेंद में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर रेड टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में इंडिया-ब्लू, इंडिया-रेड और इंडिया ग्रीन नाम की तीन टीमें खेल रही हैं. यह टूर्नामेंट बेंगलुरू के अलुर में 14 से 21 अगस्त के बीच खेला जा रहा है. भारत को दो बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने वाली मिताली राज को इंडिया-ब्लू की कप्तान बनाया गया है. हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को इंडिया रेड की कप्तानी मिली है. इंडिया ग्रीन का नेतृत्व वेदा कृष्णामूर्ति कर रही हैं. भारतीय टीम की दो सीनियर खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर इस समय इंग्लैंड में किया सुपर लीग में हिस्सा ले रही हैं. इस वजह से उन्हें किसी टीम में नहीं चुना गया है. 

टीमें :

इंडिया ब्लू : मिताली राज (कप्तान), वनिथा वीआर, डी. हेमलता, नेहा तंवर, अनुजा पाटिल, सायमा ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, प्रीति बोस, पूनम यादव, कीर्ति जेम्स, मानसी जोशी, सुमन गुलिया. 

इंडिया रेड : दीप्ति शर्मा (कप्तान), पूनम राउत, दिशा कसाट, मोना मेश्राम, हर्लिन देयोल, तनुश्री सरकार, एकता बिष्ट, तनुजा कंवर, शिखा पांडे, शांति कुमारी, रीमालक्ष्मी इक्का, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), अदिति शर्मा. 

इंडिया ग्रीन : वेदा कृष्णामूर्ति (कप्तान), जेम्मिहा रोड्रिगेज, प्रिया पूनिया, देविका वैद्या, मोनिका दास, अरुणधति रेड्डी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, फातिमा जाफर, सुश्री दिब्यादर्शनी, सुकन्या पारिदा, झूलन गोस्वामी, सजना एस.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com