ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा सुबह 6-A कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास से डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय तक जाएगी। इसके बाद डीडीयू मार्ग से शांतिवन तक जाएगी।
इस दौरान कृष्णा मेनन मार्ग, सुनेहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी लेन, क्लेरीज होटल से विंडसर प्लेस तक जनपथ, मानसिंह रोड, शाहजहां रोड से तिलक मार्ग सी-हैक्सॉगन, मानसिंह रोड से सी-हैक्सॉगन तक राजपथ, विंडसर प्लेस से सी-हैक्सॉगन तक आशोक रोड, फिरोजशाह से सी-हैक्सॉगन तक केजी मार्ग, मंडी हाउस से सी-हैक्सॉगन तक कॉपरनिकस मार्ग, शाहजहां रोड, एसबीएम से तिलक ब्रिज तक जाकिर हुसैन मार्ग, भगवान दास रोड, सिकंदरा रोड, भैरो मार्ग टी पाइंट से डब्ल्यू पाइंट तक मथुरा रोड, तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट तक बीएसजैड मार्ग, आईपी मार्ग, डीडीयू मार्ग, राजघाट से दिल्ली गेट तक जेएलएन मार्ग, आईजीआई स्टेडियम टी पाइंट से यमुना बाजार तक रिंग रोड, दिल्ली गेट से छात्ता रेल तक नेताजी सुभाष मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से शांतिवन तक निशादराज मार्ग बंद रहेंगे।
नार्थ से साउथ ऐसे जाएं
साउथ से नोर्थ जाने के लिए अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, मटर टेरेसा क्रेसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइया रोड, रानी झांसी रोड होकर जा सकते हैं। इसके अलावा कनॉट प्लेस पहुंचकर मिंटो रोड, भवभूर्ति मार्ग, अजमेरी गेट, शृद्धानंद मार्ग, लाहौरी गेट, नया बाजार, पीली कोठी, एसपी मुखर्जी मार्ग होकर नार्थ दिल्ली जा सकते हैं। रिंग रोड आईएसबीटी (कश्मीरी गेट), सलीमगढ़ बाइपास रोड और आईपी एस्टेट फ्लाईओवर होकर जा सकते हैं। निजामुद्दीन ब्रिज से यमुना पार कर पुश्ता रोड, जीटी रोड होकर आईएसबीटी कश्मीर गेट जा सकते हैं।
पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली ऐसे जाएं
डीएनडी, एनएच-24, विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज होकर रिंग रोड व आगे जा सकते हैं। विकास मार्ग, लेफ्ट टर्न लेकर रिंग रोड, राइट टर्न लेकर मथुरा रोड और भैरो मार्ग होकर आगे जा सकते हैं।