अपने विवादास्पद बयानों के चलते लोगों के निशाने पर बनी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों के लिए अपना ट्विटर हैडंल डिएक्टिवेट कर दिया है। इस बात को लेकर उनके फैंस के जहन में लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है? अब स्वरा ने इस सवाल का जवाब दिया है और बताया है कि इस दौरान वह ‘डिजिटल डिटॉक्स’ (इंटरनेट की लत से मुक्ति) पर काम कर रही हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ की हीरोइन स्वरा भास्कर का जब ट्विटर हैंडल सर्च किया जा रहा है तो उनके वैरिफाइड अकाउंट का रिजल्ट शो ही नहीं हो रहा है। उनसे पूछे जाने पर उन्होंने पीटीआई को बताया कि वह यूरोप में छुट्टियां मनाने जा रही हैं और जब वह घर वापस आएंगी तभी वह ट्विटर पर वापसी भी करेंगी। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने इसे डिएक्टिवेट कर दिया है। अगले हफ्ते जब भारत आऊंगी तो इस पर वापसी करूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी छुट्टियां इन्जॉय नहीं कर पा रही थी और पूरे वक्त यही देखती रहती थी कि भारत में क्या हो रहा है। मुझे ऐसा लगा कि मैं ट्विटर की एडिक्ट हो रही हूं।’ ऐसा करने से स्वरा भास्कर के बारे में माना जा रहा था कि वह लगातार ट्रोल किए जाने के डर से ट्विटर से दूर भाग रही हैं। हालांकि स्वरा ने इस बारे में कहा कि उनके दिए गए जवाब के अलावा कही जा रही सारी बातें महज कयास और अफवाह भर हैं।
स्वरा ने इससे पहले एक नहीं बल्कि एक बार में आठ ट्वीट किए थे। अपने इस ट्वीट से उन्होंने देश में फैले भ्रष्टाचार, मॉब लिंचिंग, ऑनर किलिंग, जातिवाद और समुदायवाद मुद्दों को उठाया था। इन गंभीर मुद्दों को हाइलाइट करने के लिए उन्होंने #ButLiberalsAreFanatics और #SadhguruSays हैशटेग का सहारा लिया। स्वरा के इन ट्वीट में मेजर लीतुल गोगोई की भी जिक्र था। मेजर लीतुल गोगोई को इस तरह से नाम लेना यूजर्स को पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal