भारत के निशानेबाज दीपक कुमार ने सोमवार को एशियाई खेल 2018 में देश का नाम रोशन किया और पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। दीपक कुमार के साथ रवि कुमार ने भी फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वह पदक जीतने में सफल नहीं हुए। रवि फाइनल में बाहर हो गए।
दीपक कुमार ने फाइनल में 247.7 का स्कोर किया। वैसे, 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीन के यांग होरान ने जीता। होरान ने 249.1 का स्कोर किया। ब्रॉन्ज मेडल चीनी ताइपे के लु शाउचुआन ने हासिल किया, जिन्होंने 226.8 का स्कोर किया। भारत के रवि कुमार 205.2 स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे।
मौजूदा एशियाई खेलों में भारत का यह तीसरा मेडल है। भारत के खाते में अब एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आ गया है। बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में गोल्ड, दीपक कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर और रवि कुमार-अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
बता दें कि रविवार को रवि कुमार ने भारत को एशियाई खेलों का पहला मेडल दिलाया था। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपूर्वी चंदेला के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। रवि पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
बता दें कि अपूर्वी के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम फाइनल्स इवेंट में चंदेला-कुमार की जोड़ी ने 42 शॉट्स के बाद 429.9 अंक हासिल कर फाइनल में पहुंची 5 टीमों के बीच तीसरा पायदान हासिल किया।
अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की गिनती देश के होनहार शूटर्स में की जाती है। दोनों ने कॉमनवेल्थ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10मी. एयर राइफल में भारत के लिए व्यक्तिगत ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal