भारत चीन सरहद पर चीन की घुसपैठ वाली चाल का पर्दाफाश एक बार फिर हुआ है. सरहद के अलग-अलग सेक्टर में चीनी सैनिक यानी पीएलए ने ताबड़तोड़ घुसपैठ कर यह जताने की कोशिश की है. ITBP सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने लद्दाख के अलग-अलग सेक्टर में जुलाई के महीने में aबार घुसपैठ तो की ही है साथ ही उत्तराखंड के बाराहोती इलाके में भी चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की है.
‘आजतक’ को मिली जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को करीब 9 बजकर 50 मिनट पर चीनी सैनिको का एक ग्रुप नॉर्थ लद्दाख के डेपसांग प्लेन में करीब 19 किलोमीटर भारतीय सीमा के अंदर घुस आया था. ITBP के जवानों के विरोध के बाद चीनी सैनिक वापस चले गए.
दूसरे दिन यानी 21 जुलाई को चीन की सेना ने फिर वही हरकत की. करीब 18 किलोमीटर घुसपैठ भारतीय सीमा के अंदर डेपसांग के इलाके में की. जानकारों की मानें तो ये इलाका भारत के लिए सामरिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसीलिए चीन इस इलाके में बार-बार घुसपैठ करता है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि उत्तरी लद्दाख के डेपसांग प्लेन में 28 जुलाई और 31 जुलाई को चीन सेना PLA ने 17 से 18 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की. इसका भारतीय सुरक्षा बलों ने जमकर विरोध किया.
बता दें कि चीनी सैनिकों ने सिर्फ लद्दाख के डेपसांग में ही घुसपैठ नहीं की बल्कि लद्दाख के ही ट्रिग हाइट और ट्रेक्ट जंक्शन में भी चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ 21 जुलाई, 28 जुलाई और 29 जुलाई को घुसपैठ की. यह घुसपैठ 1 किलोमीटर से लेकर 5 किलोमीटर अंदर तक की थी. इसमें भारतीय सुरक्षाबलों ने जब विरोध किया तो चीनी सैनिक ट्रिग हाइट के इस इलाके से वापस चले गए.
यही नहीं, चीन ने थाकुंग पोस्ट के पास पैंगोंग झील के नजदीक तक गाड़ी के जरिए सुबह 8 बजे 22 जुलाई को 2 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की.
उत्तराखंड के बाराहोती और रिमखिम ऐसी जगह है, जहां पर चीनी सैनिक अलग-अलग तरीकों से घुसपैठ करते रहते हैं. पिछले 30 जुलाई को चीनी सैनिकों ने उत्तराखंड के बाराहोती में करीब साढ़े तीन किलोमीटर अंदर रिमखिम इलाके में घुसपैठ कर अंदर तक आ गए थे. आईटीबीपी इस इलाके में निगरानी करता है. आईटीबीपी के जवानों ने जब विरोध किया तो उसके बाद चीनी सैनिक इस इलाके से वापस चले गए. चीनी सैनिकों का इस इलाके में आने का सिलसिला इससे पहले भी जारी रहा है.
जुलाई के पहले सप्ताह में ताबड़तोड़ घुसपैठ की ITBP सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने 10 जुलाई को बाराहोती के तुनजून ला के पास मोटरसाइकिल के जरिए घुसपैठ की. एक चीनी सैनिक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार था. करीब 500 मीटर अंदर बाराहोती के इलाके में घुस आया. आईटीबीपी के विरोध के बाद यह चीनी सैनिक बाराहोती के इस इलाके से वापस चला गया.
 Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal
				 
			 
		
		 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					