इस प्लान में रोजाना 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट की सभी नेटवर्क पर कॉलिंग मिलेगी। खास बात यह है कि अगर आपके पास 3जी मोबाइल है तो भी आप इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल मुंबई, गुजरात, चेन्नई और आंध्रप्रदेश सर्किल में मौजूद नहीं है। इस प्लान में रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।
वोडाफोन के इस प्लान की सीधी टक्कर जियो के 149 रुपये वाले प्लान से होगी जिसमें 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में भी रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे।
बता दें कि वोडाफोन ने शुक्रवार को भी तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिनमें 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये के प्लान शामिल हैं। वोडाफोन के इन प्लान की वैधता क्रमशः 28 दिन, 84 दिन और 90 दिनों की है। सभी प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और रोज 100 मैसेज मिलते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal