उत्तर प्रदेश विधान मंडल की चार दिन बाद शुरु हुई कार्यवाही में आज पहला सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ गया। विधानसभा में देवरिया कांड को लेकर हंगामा हुआ तो विधान परिषद में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सभापति के आसन तक विरोध प्रकट किया।
विधान परिषद में विपक्ष की नारेबाजी के बीच नेता सदन डॉ दिनेश शर्मा ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश किया। राज्य सरकार ने विधान मण्डल के दोनों सदनों में 34833.244 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। अनुपूरक बजट में गन्ना किसानों के लिए 5535 करोड़ रुपये, ऊर्जा क्षेत्र के लिए 7863 करोड़ रुपये। अनुपूरक बजट में बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर के लिए 5 करोड़ रुपये । अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सांस्कृतिक समारोह के लिए एक करोड़ और स्मृति संकुल निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये । अटल बिहारी की स्मृति में बटेश्वर, आगरा और अन्य स्थलों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये ।विधानसभा क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के लिए 750 करोड़ रुपये।बुन्देलकन्द एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेन्स कॉरीडोर विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये । ग्रेटर नोएडा में विकसित किए जा रहे जेवर एयरपोर्ट के लिए 800 करोड़ रुपये ।