Friday , January 3 2025

4 सितंबर 2018 राशिफल : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन 

मेष राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा । इस राशि के विद्यार्थियों को आज खुश-खबरी मिल सकती है । परिवारवालों के साथ अच्छा समय बितायेंगे । घर में खुशी का वातावरण बना रहेगा । इस राशि के लोग प्रॉपर्टी डीलर को जमीन की खरीद-बिक्री दोनों से लाभ मिल सकता है । जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन करने के लिये जा सकते हैं। इससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी । तिल मंदिर में दान करें, आपकी परेशानियां दूर होगी ।

वृष राशि – आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा ।अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे । कोई खास और अच्छा काम होने के योग बन रहे हैं । पहले से उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिल जाएगा । इस राशि के छात्रों को अपनी मेहनत का पूरा परिणाम हासिल होगा । कम्पटेटिव एग्जाम से संबंधित आज कोई शुभसूचना मिल सकती है। मंदिर जरूर जाएं, दिन बहुत अच्छा जाएगा ।

मिथुन राशि – आज आपका दिन बढ़िया रहेगा।किसी नई योजना को बनाने में सफल हो सकते हैं।आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।किसी जरुरी काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा।इस राशि के लोग अगर मीडिया या टीवी के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आज का दिन श्रेष्ठ है।आपको अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना है, जिससे आपको सही सराहना और काम मिल सकें।गौरी गणेश को लड्डू का भोग लगाएं, आपके रिश्ते मजबूत होंगे |

कर्क राशि – आज आपका दिन सामान्य रहेगा।कुछ कामों में थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं, जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं।आप धैर्य से काम लें । दफ्तर में अधिकारी वर्ग काम को लेकर दबाव बना सकते हैं। जल्दबाजी करने से बचें।इस राशि के छात्रों का मन पढ़ाई से डिस्ट्रैक्ट हो सकता है।बेहतर होगा कि एकान्त जगह पर पढ़ाई करें । हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें, आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी |

सिंह राशि – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा।आज अधिकारी वर्ग से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल सकता है । छोटे कामों में ज्यादा समय लग सकता है । अपनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है । दोस्तों या आसपास के लोगों से कुछ खटपट हो सकती है।खरीदारी करते वक्त सावधान रहें।आज किसी काम में माता-पिता का सहयोग प्राप्त हो सकता है।हनुमान चालीसा का पाठ करें, आपका दिन अच्छा रहेगा |

कन्या राशि -आज आपका दिन नई सौगात लेकर आयेगा । कारोबार में अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं| सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे।पैसे कमाने के जो भी मौके मिलें, उसे गवाएं नहीं, बल्कि खुलकर अपनायें।इस राशि की महिलाएं आज किसी पार्टी में जा रही हैं, तो अपना फेवरेट नेकलेस पहनकर जाएं, तारीफ मिलेगी।आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा।बंदर को केले खिलाएं, आपकी स्थिति हर तरह से बेहतर रहेगी |

तुला राशि – आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा।जीवनसाथी से किसी भी तरह की कोई गलतफहमी न हो पाएं, इसके लिये सावधान रहें |

बिजनेस में कुछ कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं।आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है।बेहतर होगा कि अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें।नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक हो सकती है।किसी कन्या को कपड़े गिफ्ट करके आशीर्वाद लें, कारोबार में आपको तरक्की मिलेगी |
वृश्चिक राशि – आज आपका दिन शानदार रहेगा । आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है । कारोबार में आपकी उम्मीद से अधिक धन प्राप्त हो सकता है । अपनी इम्पोर्टेन्ट चीज़ों का ध्यान रखने की जरूरत है, जल्दबाजी में कहीं भूल सकते हैं । स्वास्थ्य के लिहाज से आज सेहत फिट एण्ड फाइन रहेगी । लवमेट के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं । पीला धागा या रूमाल अपने साथ में रखें, आपको फायदा जरुर मिलेगा

धनु राशि – आज आपका दिन उत्तम रहेगा।सभी काम समय से बनते नज़र आयेंगे।दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से ख़ुशी मिलेगी।रुके हुए धन की प्राप्ति होगी।जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।आपका खुशनुमा व्यवहार घर में रौनक का माहौल बना देगा।किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जाएं, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेंगी |

मकर राशि – आज आर्थिक स्थिति अनुकूल बनी हुई रहेगी, हालांकि स्थिरता आने में थोड़ा और समय लगेगा । घूमने जाने का प्रोग्राम कैंसिल करना पड़ सकता है । किसी के प्रति अपनी राय को अपने तक ही सीमित रखें । आपके ऊपर कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं । इस राशि के छात्र अपनी सफलता के लिये किसी अनुभवी की मदद ले सकते हैं । किसी ब्राह्मण को खीर खिलाएं, आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।

कुंभ राशि – आज घर परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बन सकती है । व्यावसायिक अवसर किसी सुखद यात्रा पर ले जा सकते हैं । सामाजिक स्तर पर आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी । इस राशि के जो लोग वकील हैं, आज उन्हें किसी क्लाइंट से अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है । गायत्री मंत्र का जाप करें, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा ।

मीन राशि – आज आपका दिन खास रहेगा । आपके जीवन में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं । घर में किसी मित्र के आगमन से खुशी का माहौल बना रहेगा । कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है । धन से जुड़ी चिंताएं छूमंतर हो जाएगी । सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपका दिन शुभ रहेगा ।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com