टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में अपना शीर्ष क्रम बरकरार रखा है। वहीं मोहम्मद शमी ने तीन स्थानों की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-20 में वापसी की है।कोहली के अब 937 अंक हैं जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 11वें सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं। रेटिंग अंक के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन (961), स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), जैक होब्स (942), रिकी पोंटिंग (942), पीटर मे (941), गैरी सोबर्स, क्लाइड वालकोट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा (सभी 938 अंक) शामिल हैं। वह एक रेटिंग हासिल करते ही चार महान बल्लेबाजों गैरी सोबर्स, क्लाइड वालकॉट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।
याद हो कि चौथे टेस्ट में कोहली ने 46 और 58 रन की पारियां खेली थी। भारतीय कप्तान ने मौजूदा सीरीज की 8 पारियों में 544 रन बनाए हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठें स्थान पर बरकरार हैं। पुजारा को चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाने का फायदा मिला। उन्हें 25 अंकों का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शीर्ष-20 में वापसी हुई है। इशांत शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ 25वें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर सैम करन ने 29 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मोइन अली की रैंकिंग में भी अच्छा सुधार हुआ है। वह तीन स्थान के सुधार के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मोइन अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। जोस बटलर ने भी 15 स्थानों की छलांग लगाई और अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंक हासिल की।