मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 166 अंक लुढ़क गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,500 अंक से नीचे उतर गया। एशियाई बाजारों में गिरावट का असर यहां भी रहा। बैंकिग, बिजली और स्वास्थ्य देखभाल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती दौर में 165.72 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 38,077.09 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल स्टेट बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, मारूति सुजूकी के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज कारोबार के शुरुआती दौर में 43.40 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 11,493.50 अंक रहा। शेयर ब्रोकरों के मुताबिक अधिकतर एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध को देखते हुए निवेशकों ने सतर्कता बरती।
बहरहाल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बाजार में बिकवाली का जोर है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 1.05 प्रतिशत, हांगकांग का हेंग सेंग 0.51 प्रतिशत नीचे रहा। चीन के शंघाई का कंपोजिट सूचकांक भी 0.13 प्रतिशत नीचे रहा।
अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरूवार को मामूली ऊंचा रहकर बंद हुआ। शेयर बाजारों में गुरुवार को 6 दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 224 अंक चढ़ गया। निवेशकों ने हालिया गिरावट वाले स्वास्थ्य सेवा, ऊर्ज़ा तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली की।
हालांकि, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया पहली बार 72 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे चला गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 224.50 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,242.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,320.96 से 37,912.50 अंक के दायरे में रहा। इससे पिछले 6 सत्रों में सेंसेक्स 878.32 अंक टूटा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी एक बार फिर 11,500 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 11,562.25 अंक के उच्चस्तर तक गया। अंत में निफ्टी 59.95 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,536.90 अंक पर बंद हुआ।