डेनिम जैकेट का क्रेज़ यंगस्टर्स में हमेशा देखा जाता है. जींस के अलावा डेनिम ड्रेस, डेनिम शर्ट्स और डेनिम जैकेट लड़कियों की पहली पसंद है. आपको मार्केट में डेनिम की बहुत सारी वैरायटी मिल जाएंगी. आप कैजुअल के अलावा इन ट्रेंडी जैकेट को किसी पार्टी या फंक्शन में भी एक्सपेरिमेंट के साथ कैरी कर सकती हैं. 
1- अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो शिप स्किन कॉलर जैकेट को अपनी शॉर्ट ड्रेस के साथ कैरी करें. इससे आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक मिलेगा. आप ब्लैक, पिंक, टैन और ब्राउन कलर की जैकेट पहन सकते हैं.
2- आजकल लड़कियों में एक्स्ट्रा लॉन्ग स्लीव्स जैकेट का ट्रेंड बहुत देखने को मिल रहा है. यह जैकेट पहनने में बहुत कंफर्टेबल होती हैं. आप इन जैकेट को स्लीव्स फोल्ड करके भी पहन सकते हैं.
3- फ्लोरल डिज़ाइन का फैशन हमेशा रहता है. शार्ट ड्रेस या फिर जैकेट्स सभी में इनका लुक हिट होता है. डेनिम जैकेट में भी आपको फ्लोरल प्रिंट आसानी से मिल जाएंगे. आपको डेनिम्स में कई कलर मिल जाएँगे. अलग-अलग फ्लोरल एंब्रायडरी और पैच वर्क से सजी जैकेट आपकी पर्सनैलिटी में निखार लाने का काम करती है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal