नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों का बेरोकटोक बढ़ना जारी है, सोमवार को लगातार 12वें दिन दाम में बढ़ोतरी हुई है। देश के कुछेक शहरों में तो पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है, सोमवार को महाराष्ट्र के परभणि में पेट्रोल का दाम 91.22 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया जो देशभर में अबतक का सबसे अधिक भाव है।
सितंबर के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपए में आई भारी गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। सितंबर के अभी 16 दिन ही बीते हैं और इस दौरान रुपए में 2-3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से सितंबर में अबतक दिल्ली में पेट्रोल 3.54 रुपए, कोलकाता मे 2.47 रुपए, मुंबई में 3.51 रुपए और चेन्नई में 3.56 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal