Friday , December 27 2024
गर्भवती कुतिया को जिन्दा दफन दिया गया ,  जानिए कैसे बची कुतिया ...

गर्भवती कुतिया को जिन्दा दफन दिया गया ,  जानिए कैसे बची कुतिया …

जान बचाने की यह एक अद्भुत कहानी हैं रूस के वोरोनिश शहर के फुटपाथ के नीचे बेलका नाम की एक गर्भवती कुतिया फस गयी थी. लेकिन उसको दो दिन बाद रेस्क्यू करके बचाया गया

वादिम रूस्तम नाम का व्यक्ति फुटपाथ पर पैदल टहल रहा था, उनको एक अहसास  हुआ  कुत्ते के भौकनें की . शुरू में रूस्तम समझ नहीं पा रहे थे कि कुत्ते की आवाज किधर से आ रही है. लेकिन कुछ देर बाद उनको पता चला यह आवाज जमीन के अन्दर से अ रही है. रुस्तम ने तुरन्त उस कुत्ते की मदद के लिए शहर के अधिकारियों से संपर्क किया.

शहर के अधिकारीयों ने कुत्तिया को निकालने से इनकार कर दिया. अधिकारीयों के इनकार के बाद रूस्तम ने बेलका को खुद निकालने का फैसला किया. दो दिन तक खुदाई करने के बाद रूस्तम ने बेलका को जीवित बचा लिया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com