Sunday , January 5 2025
 जब बेकाबू हुआ ट्रक,तो बियर से कुछ ऐसे नहाया टोल प्लाजा

 जब बेकाबू हुआ ट्रक,तो बियर से कुछ ऐसे नहाया टोल प्लाजा

 राजस्थान के किशनगढ़ टोल प्लाजा पर एक भीषण हादसा हुआ है. शुक्रवार की दोपहर को काफी तेज स्पीड से आ रहा ट्रक किशनगढ़ टोल प्लाजा से टक्करा गया. यह कोई आम टक्कर नहीं थी, बल्कि बहुत भीषण टक्कर थी. ट्रक में बीयर की बोटलें थीं और एक दम टोल से टकराने के कारण सभी ट्रक में उछल कर बाहर गिर गईं. हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी है. जब बेकाबू हुआ ट्रक,तो बियर से कुछ ऐसे नहाया टोल प्लाजा

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर इस हादसे के एक वीडियो को जारी किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बीयर से भरा यह ट्रक एक दम से अपना नियंत्रण खो देता है और टोल से टक्करा जाता है और उसमें रखी सभी बोटलें बाहर गिर जाती हैं. 

पुलिस के मुताबिक ट्रक यूपी का है और ट्रक काफी तेज स्पीड से जयपुर की ओर से आते हुए टोल प्लाजा से टकरा गया. जिसके बाद कुछ देर के लिए आसपास जाम लग गया और गाड़ियों के आगे न बढ़ने के कारण लोग परेशान नजर आए. स्थिति थोड़ी सामान्य होने के बाद सड़क पर सब जगह बीयर के डिब्बे इधर उधर गिरे हुए दिखे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने ट्रक चालक संदीप जाटव को ट्रक में से बाहर निकाला और उसे हस्पताल पहुंचाया.

हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और अब स्थिति सामान्य है

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com