राजस्थान के किशनगढ़ टोल प्लाजा पर एक भीषण हादसा हुआ है. शुक्रवार की दोपहर को काफी तेज स्पीड से आ रहा ट्रक किशनगढ़ टोल प्लाजा से टक्करा गया. यह कोई आम टक्कर नहीं थी, बल्कि बहुत भीषण टक्कर थी. ट्रक में बीयर की बोटलें थीं और एक दम टोल से टकराने के कारण सभी ट्रक में उछल कर बाहर गिर गईं. हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा उनके ट्विटर हैंडल पर इस हादसे के एक वीडियो को जारी किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से बीयर से भरा यह ट्रक एक दम से अपना नियंत्रण खो देता है और टोल से टक्करा जाता है और उसमें रखी सभी बोटलें बाहर गिर जाती हैं.
हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और अब स्थिति सामान्य है