इंडियन बैंक ने 417 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले बैंक की ऑफिशियल साइट indianbank.in पर जा कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बैंक की ओर से पीओ की इस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर 2018 को किया जाएगा. इन पदों को लिए भर्ती प्रक्रिया 01 अगस्त को शुरू की गई थी
ये होगी चयन प्रक्रिया
इंडियन बैंक के 417 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. आवेदकों को पहले प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी मेंस परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. मेंस परीक्षा पास करने वाले व्यक्तियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
इन तारीखों का रहे ध्यान
इंडियन बैंक पीओ ऑनलाइन परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 6 अक्टूबर 2018 को होगी
प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट 17 अक्टूबर 2018 तक जारी कर दिया जाएगा
मेन ऑनलाइन परीक्षा के कॉल लेटर 22 अक्टूबर 2018 तक डाउनलोड किये जा सकते हैं.
इंडियन बैंक पीओ मेन ऑनलाइन परीक्षा 4 नवंबर 2018 को होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बैंक की ऑफीसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां careers नाम से दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा.