Friday , December 27 2024
सबसे पहले इस मंदिर में जाती है आत्मा मरने के बाद

सबसे पहले इस मंदिर में जाती है आत्मा मरने के बाद

किसी इंसान की जब मृत्यू होती है तो मन में सवाल उठता है कि आखिर मरने के बाद आत्मा कहां जाती है ? घर के बड़े लोग यहीं कहते वह भगवान जी के पास चले गए लेकिन ये भगवान जी कहां है? आज तक किसी को संतुष्ठ जवाब नहीं मिला। कोई बात नहीं आज हम आपको बताते है कि आखिर आत्म मरने के बाद सबसे पहले भगवान जी के पास नहीं बल्कि एक मंदिर में जाती है इसके बाद वह नर्क,स्वर्ग या मोक्ष में जाती हैं। 

यह बात सुनकर आपको जरूर आश्चर्य लगा होगा कि कोई आत्मा मंदिर में क्यों जाएगी लेकिन यह सच हैं। दिल्ली से 600 किमी दूर हिमाचल प्रदेश में एक भरमौर नाम की जगह है, जहां पर यमराज का प्रसिद्ध मंदिर है। ऐसा कहा जाता है कि मरने के बाद इंसान की आत्मा सबसे पहले इस मंदिर में आती है। यहां पर आज भी यमराज रहते हैं| इस मंदिर में 4 द्वार बने हैं जो चांदी, सोने,तांबा और लोहे के हैं। आपको बता दें कि इस ​मंदिर में आने के बाद इंसान के कर्मों के अनुसार उन्हें स्वर्ग और नरक में ले जाते हैं।सबसे पहले इस मंदिर में जाती है आत्मा मरने के बाद

 ऐसा कहा जाता है यमराज यहां पर एक कमरे में रहते हैं उनके कमरे को चित्रगुप्त कक्ष भी कहा जाता है। आत्मा को यमराज सबसे पहले इस मंदिर में चित्रगुप्त के सामने लेकर आते हैं और यहां बैठकर उनके अच्छे और बुरे कर्मों का फल सुनाते हैं। इसके बाद यह निर्धारित होता है कि आत्म कहां जाएगी।सबसे पहले इस मंदिर में जाती है आत्मा मरने के बाद

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com