Friday , January 3 2025

अब जाकर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन राज्‍यों के लोगों को मिली राहत

 पिछले दो महीने से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही थी जिसके कारण आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल रहा था लेकिन 2 महीने बाद आख़िरकार केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के भाव पर लगाम लगा ही दी. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान कर दिया गया है जिसके बाद इसके दाम घट गए हैं. शुक्रवार को देशभर की जनता को पेट्रोल और डीजल के दाम घटने के बाद थोड़ी राहत मिली है.अब जाकर इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन राज्‍यों के लोगों को मिली राहत

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल 72.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर था. वही आर्थिक राजधानी मुंबई की ही बात करे तो यहाँ भी पेट्रोल की कीमत में लगभग 3 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद आज मुंबई में पेट्रोल का दाम 86.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल का दाम भी 77.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

अन्य बड़े शहरों में आज पेट्रोल का दाम कुछ इस प्रकार होगा-

मुंबई (महाराष्‍ट्र) – ₹ 86.97

लखनऊ (यूपी) – ₹ 78.95

फरीदाबाद (हरियाणा) – ₹ 80.45

कोलकाता (पश्चिम बंगाल) – ₹ 83.35

चेन्नई (तमिलनाडु) – ₹ 84.70

रायपुर (छत्‍तीसगढ़) – ₹ 84.33

गुवाहाटी (असम) – ₹ 82.53

शिमला (हिमाचल प्रदेश) – ₹ 81.08

भोपाल (मध्य प्रदेश) – ₹ 86.79

देहरादून (उत्तराखंड) – ₹ 81.79

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com