भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में पीड़िता की मां ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बेटी से दुष्कर्म और पति की हत्या की घटना के पांच महीने बाद भी सरकार की ओर से आर्थिक सहायता न मिलने की शिकायत की है। वहीं पीड़िता के चाचा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर भाजपा को अमीरों की पार्टी बताया है। कहा है कि लखनऊ के विवेक तिवारी प्रकरण में दी गई सरकारी मदद ने यह साबित कर दिया है। भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली किशोरी की मां के भेजे गए पत्र के मुताबिक घटना के पांच महीने बाद भी उसे सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। आरोप है कि आरोपी भाजपा विधायक होने के कारण उसके व उसके परिवार के साथ दोहरा बर्ताव किया जा रहा है।
विवेक तिवारी प्रकरण में सरकार ने 40 लाख रुपये, मकान और नौकरी दे दी