पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि बेअदबी की घटनाओं और पुलिस की गोलीबारी मामले की छानबीन कर रही विशेष जांच टीम (SIT) जिसे भी दोषी पाएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से 2019 के लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी 13 सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील करते हुए राज्य और राष्ट्रीय राजनीति से शिरोमणि अकाली दल को बाहर करने की अपील की.
बादल परिवार के गढ़ लांबी में जनसभा को संबोधित करते हुए अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल झूठ बोल रहे हैं कि 2015 में बरगाड़ी बेअदबी मामले की पृष्ठभूमि में फरीदकोट में पुलिसिया गोलीबारी के बारे में उन्हें पता नहीं था. अमरिंदर सिंह ने सवाल किया, ‘‘राज्य के मुख्यमंत्री को इतनी बड़ी घटना के बारे में कैसे पता नहीं होगा.’’
उन्होंने कहा कि बल प्रयोग के पहले तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ने बादल के साथ ही राज्य के पुलिस महानिरीक्षक से बात की थी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर इसके बावजूद बादल को घटना के बारे में नहीं पता था तो उन्हें शर्म आनी चाहिए .’’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal