अमेजन कंपनी एक ऑनलाइन रिटेल कंपनी है, जिसकी शाखाएं दुनिया भर में फैली हैं। चूंकि त्योहर का सीजन आ रहा है इसलिए इस बड़ी कंपनी ने 50 हजार के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आपको बता दें कि अस्थायी पदों के लिए ये भर्तियां हो रही हैं।
अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (इंडिया कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके लिए अमेजन 10 से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल इवेंट का आयोजन कर रही है।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस योजना के पीछे मकसद है कि जो लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आंकड़ों की मानें तो ग्राहक के लिए बनाए गए सर्विस सेंटर की संख्या पिछले साल की तुलना में दो गुनी बढ़ गई है। खास बात यह है कि ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ सेल इवेंट के लिए ये जो भर्तियां हो रही हैं।
अमेजन इंडिया इस वर्ष त्योहारी सत्र की सेल के दौरान देश में स्थित अपने आपूर्ति केंद्रों के नेटवर्क में 50,000 लोगों को मौसमी पदों पर रोजगार देगा। कंपनी ने यह कदम अपनी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट से आगे निकलने के उद्देश्य से उठाया है।
अमेजन इंडिया के देशभर में 50 अधिक आपूर्ति केंद्र, कई सोर्टेशन सेंटर व लगभग 150 डिलवरी स्टेशन मौजूद हैं। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (इंडिया कस्टमर फुलफिलमेंट) अखिल सक्सेना ने कहा कि ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिए हमने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष त्योहारी सेल में अपने पूर्ति केंद्र व ग्राहक सेवा नेटवर्क में काम करने वाले मौसमी कर्मचारियों की संख्या दोगुनी की है।
इन 50,000 मौसमी कर्मचारियों के जुड़ने से हमारी क्षमताओं में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने आगे कहा कि यह बढ़ोतरी 10 अक्तूबर से 15 अक्तूबर के बीच होने वाली अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।