बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन के तहत कई सारे चेहरों की इमेज धूमिल होती हुई दिखाई दे रही है। इस आंदोलन के तहत एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक हर कोई इसकी चपेट में आता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही सिनेमाजगत का वह चेहरा लोगों के सामना आ रहा है जिससे लोग अभी तक अंजान थे। हाल ही में इस कैंपेन को फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सपोर्ट किया था। वहीं अब मशहूर हेयर स्टाइलिश सपना भवनानी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे सनसनी मच गई है।
अमिताभ बच्चन ने #MeToo कैंपेन को सपोर्ट करते हुए कहा था – ‘किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का हक किसी को नहीं है। कार्य क्षेत्र पर तो ऐसा होना बिल्कुल ठीक नहीं है । ऐसे मुद्दों पर तुरंत आवाज उठाई जानी चाहिए और कानून का सहारा लेकर आरोपी को सजा दिलाई जाए। मान, मर्यादा और समाजिकता के पाठ को बच्चों की पढ़ाई में भी शामिल किया जाना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को तो खासतौर पर सुरक्षा दी जानी चाहिए । आज हमारे समाज के ज्यादातर कार्य क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं। अगर हम कार्य क्षेत्र पर महिलाओं को सम्मान नहीं दे पा रहे हैं तो ये एक ना माफ करने वाला दोष है।’
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ट्रेलर लांच के दौरान तनुश्री विवाद पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए थे। इसके बाद तनुश्री ने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा था, ‘कुछ बड़े स्टार्स सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते हैं । फिल्म रिलीज से पहले महिला सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन जब सच में बोलने का मौका मिलता है तो नहीं बोलते ।’ हालांकि अब बिग बी ने #MeToo कैंपेन को पूरी तह से सपोर्ट किया है।
सपना भवनानी की बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हेयर स्टाइलिश हैं। सपना रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 6’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं। बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन ने उस वक्त से जोर पकड़ा जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री और गणेश आचार्य पर यौन शोषण का आरोप लगाया। तनुश्री के सामने आते ही कई बॉलीवुड हस्तियां सामने आईं और दिग्गजों के बारे में खुलासे किए।
नाना पाटेकर के बाद, आलोक नाथ, साजिद खान, सुभाष घई, रजत कपूर भी इन आरोपों के शिकार हो चुके हैं। इन नामों के सामने आने के बाद कुछ लोग अब इस कैंपेन पर ही सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में अनुभवी कलाकार असरानी ने मीडिया से बात करते हुए इस कैंपेन को बकवास बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा – ‘यह मनोरंजन इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचा रहा है।’