हाल ही में 25 अक्टूबर को शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपना फ्लैगशिप Smart Phone एमआई मिक्स 3 (Mi Mix 3) अपने घरेलू बाजार में पेश कर दिया हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 10 जीबी रैम मिलेगी. साथ ही इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं. इस फोन में स्लाडर कैमरा दिया गया है. अब इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में भी लॉंच किया जाएगा.
मिक्स 3 के 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 34,800 रुपये, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 37,900 रुपये, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 42,100 रुपये तय की गई है. आपको बता दें कि इसका एक स्पेशल एडिशन भी है, जिसमें 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. जिसकी कीमत करीब 52,700 रुपये बताई जा रही है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में इसकी कीमत चीन के मार्केट के बराबर ही होगी.
डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 10 मिलेगा. इसकी 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 बताया गया है. फ़ोन में पावर के लिए 3850mAh की बैटरी है. वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक भी शामिल किए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग फीचर देखने को मिलेंगे.