हाल ही में वीवो से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. जहां बताया जा रहा है कि कंपनी का अगला फ़ोन Vivo y93 होने वाला है. हाल ही में लीक हुई जानकारी में यह बात सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि यह पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर इस्तेमाल किया जायेगा. आइए जानते है लीक जानकारी के बारे में विस्तार से…
विवो V93 के लीक्ड स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो यह फोन 6.2 इंच की फुल एचडी+ वाटरड्राप नौच डिस्प्ले के साथ उपलब्ध हो सकता है. जिसका aspect रेश्यो 19:9 होगा. इस स्मार्टफोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती हैं. इसमें 13MP और 2MP का रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. जबकि फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा 8MP का बताया जा रहा है. वहीं फ़ोन में पॉवर देने के लिए 3935mAh की बैटरी मिल सकती है. 
यह स्मार्टफोन एंड्राइड के ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन के जो कुछ लीक्ड इमेज सामने आई है उसमें फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड में नजर नहीं आ रहा है, इसलिए इस फोन में आपको शायद डिस्प्ले के अन्दर ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिले. इसकी तारीख़ भी सामने आई है जहां यह बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 15 नवंबर को चीन में लॉन्च हो सकता है. इस फोन की कीमत चीन में 1498 युआन रखी जा सकती है, ये कीमत इंडियन रूपये में लगभग 15,000 रूपये हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal