शानदार स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रेडमी ने कुछ दिन पहले रेडमी 6A स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया था. जहां अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. लॉन्चिग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी थी, लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 700 रुपए में खरीदना चाहते हैं, तो आपको बस एक छोटा सा काम करना पड़ेगा. इस समय गियरबीस्ट की अधिकारीक वेबसाइट पर फ्लैश सेल चल रही है. जहां से इसे आप महज 700 रु में पा सकते हैं. बता दें कि यह फ़ोन प्रतिदिन 10 यूजर्स को यह स्मार्टफोन700 रुपए में मिल रहा है.
इस स्मार्टफोन का Android 8.1 ओरियो का ऑपरेटिंग सिस्टम है. भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट उपलब्ध किए गए हैं. वहीं स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है. बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है तथा परफेक्ट सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इसे आप गोल्ड, ब्लू, ग्रे और रोज गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं. आपको इसमें 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले 18:9 aspect रेश्यो में मिलता है. यह फोन डेडिकेटेड माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ आता है यानी कि आप इसमें डुअल नैनो सिम के साथ एक एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड भी यूज कर सकते हैं