भारत और चीन के बीच पहले ही संबंध ठीक नहीं हैं और पाकिस्तान द्वारा चीन से नजदीकियां बढ़ने से देश को पहले ही खतरा साबित हो रहा है। हाल में चीन ने कश्मीर में बस सेवा शुरू करने की तैयार की है। यहां बता दें कि भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर और चीन के शिंजियांग क्षेत्र के बीच शुरू होने वाली बस सेवा का पाकिस्तान और चीन दोनों के सामने व्यापक रूप से विरोध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि देश के कश्मीर क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा लगातार गतिविधियां होती रहती हैं। वहीं पाकिस्तानी मीडिया अनुसार बता देें कि 3 नवंबर से एक निजी प्राइवेट कंपनी ये बस सेवा लांच करने जा रही है और ये सेवा चीन-पाकिस्तान के सीपीसी के बीच शुरू होगी। यहां बता दें कि भारत शुरू से ही सीपीईसी के खिलाफ रहा है और विरोध की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा दी गई है। उन्होने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के 1963 ‘बाउंड्री अग्रीमेंट’ को कभी भी मान्यता नहीं दी है। ऐसे में पीओके में पाकिस्तान द्वारा बस सेवा शुरू करना भारत की संप्रभुता और क्षेत्र का उल्लंघन है।
गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के बीच कभी भी संबंध ठीक नहीं रहे हैं। दोनों देशों के बीच हमेशा ही वैचारिक मतभेद बने रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान मीडिया ने इस बस सेवा पर कहा है कि इस सेवा के दौरान 30 घंटे की यात्रा में किराया 13 हजार रुपये और वापसी में 23 हजार रुपये होगा।